दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन, FILES, PHOTO और VIDEO नहीं हो रहे डाउनलोड

भारत सहित दुनिया भर में Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्वर डाउन हो गया है. इसके चलते यूजर्स को कभी परेशानियों का सामना उठाना पद रहा है.  लोग ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो बुधवार की शाम में भारत समेत दुनिया के कई देशों में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टग्राम डाउन हो गया और लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. इस बीच फेसबुक ने एक बयान जारी किया है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले आज बुधवार को शाम के बाद से  मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. पहले तो यूजर्स को लगा कि ये नेट स्लो होने या अन्य कारण से हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि ये समस्या तो व्हाट्सएप के साथ ही इंस्टाग्राम और मैसेंजर में भी आ रही है. फेसबुक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम इस समस्या से अवगत हैं और जल्द से जल्द इसका समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं.

ट्विटर पर लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं. आप भी देखिए-

https://twitter.com/akritiarora07/status/1146437966098681857

https://twitter.com/postmalonelines/status/1146439483098714112

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले भी व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम का सर्वर कुछ घंटों के लिए बैठ गया था जिससे दुनियाभर के यूजर्स को खासी दिक्कतें हुई थीं. आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप भी फेसबुक के ही अधीन है, इसलिए जब फेसबुक का सर्वर डाउन होता है तो इसका प्रभाव इसके बाकी सोशल मीडिया साइट्स यानी मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर पड़ता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें