पीडब्ल्यूडी कें द्वारा बनाया जा रहा आड़ा तिरछा नाला कौन करें कारवाही

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी कों लेकर जगह जगह आरसीसी कें नाले बनाये जा रहें हैं। कई जगह नाला निर्माण नगर निगम कें द्वारा करवाया जा रहा हैं और कई जगह पर पीडब्ल्यूडी कें द्वारा वहीं महानगर कें जनकपुरी चौंक से लेजर ढमोला नदी तक नाला निर्माण सड़क कें दोनों साइड पीडब्ल्यूडी विभाग कें द्वारा करवाया जा रहा हैं।जहां पर एक साइड का नाला निर्माण बिल्कुल सीधा किया गया हैं। और ऊंचाई भी एक जेसी रखी गई हैं वहीं दूसरी साइड का नाला समीर नर्सिंग होम से मेहरा मार्बल तक सीधा बनाया गया हैं और ऊंचाई भी एक जेसी रखी गई हैं। लेकिन मेहरा मार्बल से आगे नाला तिरछा कर दिया गया जो की उत्सव पेलेस व उसके आगे से क़रीब चार फिट आगे करके बनाया जा रहा हैं वहीं उसकी ऊंचाई भी क़रीब दो फिट तक कम कर दी गई सूत्रों से मिली जानकारी कें मुताबिक दो बड़े बारात घर बीच में आ रहें हैं जिनकी वजह से आड़ा तिरछा नाला निर्माण किया जा रहा हैं जबकि दूसरी साइड लोंगों कें घरों व दुकानों कों तोड़कर नाला निर्माण किया गया हैं और नाले की ऊंचाई कें कारण तीन तीन फिट लोंगों कें घर नीचे हो गये हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी कें सहायक अभियंता प्रवीन कुमार का कहना हैं की अंडर ग्राउंड बिजली लाईन होने कें कारण ऐसा किया जा रहा। वहीं सवाल ये भी उठता हैं की अगर लाईन अंडर ग्राउंड हैं तो नाला ऊपर की और बनाना चाहिये था न की नीचा वहीं उच्चाधिकारियों कों इस पर संज्ञान लेना चाहिये ताकि सही कार्य किया जा सके। वहीं नाला निर्माण में में सरिया भी मानकों कें विपरीत लगाया जा रहा हैं जिसमें सरिये की दूरी क़रीब सात इन्च होनी चाहिये लेकिन ठेकेदार कें द्वारा 9 इन्च पर लगाया जा रहा हैं जो की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें