अयोध्या में पहली बार योगी कैबिनेट की बैठक, आज के दिन रखी गई थी राम मंदिर की पहली आधारशिला

अयोध्या । सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। ‘राम नगरी’ में कैबिनेट की यह पहली बैठक है। सीएम योगी सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे। फिर उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद योगी कैबिनेट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया। अब कैबिनेट की बैठक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शुरू हो रही है।

क्यों चुनी गई 9 नवंबर की तारीख?

अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए खासतौर पर 9 नवंबर की तारीख चुनी गई है। क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था। इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी। बता दें कि आमतौर पर यूपी में कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक लखनऊ में मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार गुरुवार को अयोध्या में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था टाइट

अयोध्या में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) को भी तैनात किया गया है। सीएम योगी अयोध्या हेलीपैड से बस में सवार होकर ‘राम नगरी’ पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री मौजूद हैं । बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी योगी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में स्नान भी किया था। इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें