रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के एसपी ओम बहादुर राना ने अभी हाल ही मे जिले का कार्यभार संभाला है। बांके जिले का चार्ज संभालते ही उन्होने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। उन्होने बताया कि कोई भी अपराधी अब बच नही पायेगा। उसका घर अब जेल ही है। शुक्रवार को एसपी बांके को सूचना मिली कि कोहलपुर के एक गेष्ट हाउस मे एक युवक अफीम पर्वतीय क्षेत्र से लेकर आया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ओम बहादुर राना ने नारकोटिक्स व पुलिस जवानों की एक टीम बनाकर बांके जिले के कोहलपुर 11 गोलपार्क स्थित एलबी गेस्ट हाउस भेजा।
गेष्ट हाउस के कमरों की तलाशी लेने पर एक कमरे से एक युवक संदिग्ध मिला। उसके कमरे की तलाशी लेने पर 04 किलो 174 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम भविलाल पुनमगर 32 वर्ष बताया। उसने बताया कि मै मूल्य रूप से जाजरकोट का रहने वाला हूं। अभी हाल ही मे मै कोहलपुर आया था। उसने बताया कि मै यह अफीम नेपालगंज के रास्ते से भारत ले जाना वाला था। एसपी ने बताया कि पकड़े गये युवक को गहन पूछताछ के लिए अफीम सहित जिला पुलिस मुख्यालय नेपालगंज लाया गया है।