माफिया अतीक के काले साम्राज्य पर फिर चला CM योगी का बुलडोजर,100 करोड़ की संपत्ति कुर्क!

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक के बाद एक माफियाओं के काले आर्थिक साम्राज्य पर हथौड़ा चलवा रही है. सीएम योगी ने सूबे की कमान संभालते ही गुंडाराज को खत्म करने का संकल्प ले लिया था. इसीलिए मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया और गुंडों को चौतरफा घेरकर उनके गुनाहों का हिसाब किया जा रहा है. सरकार के रेडार पर कभी माफिया मुख्तार अंसारी आता है तो कभी अतीक अहमद और उसके करीबी. सीएम योगी ने इन माफियाओं की हालात ऐसी कर दी है शायद इन्होंने भी कभी सोचा नहीं होगा. एक बार फिर से सीएम योगी के रेडार पर अतीक अहमद का काला साम्राज्य आ गया है.

दरअसल शनिवार को सिविल लाइंस में हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस टीम की मौजूदगी में सात घंटे तक चली कार्रवाई में माफिया अतीक अहमद के दो मंजिला व्यावसायिक भवन को बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया गया. इस दो मंजिला भवन में कई दुकानें बनी थी. जिन्हें दो बुलडोजरों से जमींदोज करा दिया. जानकारी के मुताबिक जिस तरह से अतीक अहमद ने इस भवन की नींव का काम करवाया था, उससे लग रहा है इसे कई मंजिला बनाने की योजना थी. और इस भूमि पर अतीक एक आलीशान व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स खड़ा करना चाहता था.

तो वहीं योगी सरकार ने रविवार को बाहुबली अतीक अहमद पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे वाली 7000 वर्ग मीटर भूमि को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर मुक्त करवाया है. राज्य सरकार की इस नजूल संपत्ति पर बाहुबली अतीक अहमद का कई सालों से अवैध कब्जा था. इस जमीन की लीज की अवधि भी खत्म हो चुकी थी. अब सरकार इस जमीन को अपने उपयोग में लेगी. इस जमीन की कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने इसे अपने रसूख और दबंगई के बल पर अवैध तरीके से कुछ साल पहले बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. अतीक अहमद की ये सातवीं ऐसी संपत्ति है जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करके अपने कब्जे में लिया है.

योगी सरकार किस तरह से अतीक अहमद के काले साम्राज्य को झटका पहुंचा रही है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज नौ दिनों के भीतर ही माफिया अतीक अहमद को 100 करोड़ से ज्यादा की चोट पहुंचाई है. यानी कि अब तक अतीक की 100 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. ये वो आंकड़े हैं जो बाकायदा लिखापढ़ी में हैं. इनमें कई बेशकीमती जमीनें और आलीशान भवन और व्यावसायिक कॉम्पलेक्स भी शामिल हैं

अब तक़ अतीक अहमद की बीस ऐसी संपत्तियां है, जिसको प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए चिन्हित किया है. जिसमें अतीक अहमद का चुनावी दफ्तर और मकान सहित लगभग सौ करोड़ की दस संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. बाकी दस संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई जारी है. जिस तरह से प्रशासन अतीक अहमद और उसके करीबियों के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई कर रहा है उससे साफ है कि आने वालें दिनों में अतीक अहमद की और भी ज्यादा मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उधर माफिया मुख्तार अंसारी पर भी लगातार योगी सरकार शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध संपत्तियों को कुर्क कर रही है. जिससे सूबे में अपराधियों और माफियाओं की नींद उड़ी हुई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें