एटा : होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यापारी का शव, जाँच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला बाहर

एटा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किताब व्यापारी की मौत हो गई मौत की सूचना होटल स्टाफ ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दरवाजा तोड़कर मृतक को कमरे से बाहर निकाला। 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। आपको बता दें पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का है जहां अजय अरोरा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र जयसिंह निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर से एटा व्यापार के सिलसिले में अपने ड्राइवर के साथ भावना पैलेस में सोमबार की रात्रि रुके हुए थे। 

ड्राइवर ने बताया कि वह किसी कार्य से सुबह बाहर निकल आया था वापस होटल पहुंचने के बाद दरवाजा न खुलने पर सूचना होटल स्टाफ को दी गई जिसके बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया कि अजय अरोरा अपने कमरे का गेट नहीं खोल रहे हैं सूचना पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गेट तोड़ा तो अजय अरोरा मृत अवस्था में पड़े हुए थे जिसके बाद पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक