
मनुष्य को अच्छे से जीवन व्यतीत करने के लिये हमेशा खुश रहना चाहिये, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को वह इंनर्जी मिलती है, जिससे की हम अपने अन्दर एक नई स्फूर्ति महसूस करते है। हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभप्रद है, इसीलिये हमे दिल खोलकर हंसना चाहिये, इस बात को ध्यान में रखकर आज हम कुछ नये जोक्स लेकर आये हैं..
पहला :
शादी के अगले दिन ही अचानक पति, अपनी बीवी को पीटने लगा, लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को? पति ने बोला … इसने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है मुझे बस में करने के लिए। मुझे मेरी माँ से दूर करना चाहती है। बीवी रोते हुए गुस्से में बोली वो ताबीज़ नहीं Tea Bag है, गंवार कहीं के।
दूसरा :
रेसिपी, एक कटोरा लो, उसमें कुछ अंगूर लो, अब एक अंगूर मुँह में डालो, अब आइना देखो, डिश तैयार। डिश का नाम: लंगूर के मुँह में अंगूर।
तीसरा :
छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने गया और अपनी माँ को साथ ले गया, वहाँ अचानक उसकी माँ गुम हो गयी, छोटू हाथ उठा कर बोला, “या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई, अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई, ”
चौथा :
दादी अपनी शादी की वीडियो देख रही थीं, पोता दादी ये आदमी कौन है? दादी अरे यही तो तेरे दादा हैं, पोता दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं, फिर आप इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो।
पांचवा :
औरत भैया लाल मिर्च देना, दुकानदार चिल्लाया, अरे हरी मिर्च देना जरा, औरत पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए, दुकानदार अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी, औरत (गुस्से में ) भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है, दुकानदार (मुस्कुराते हुए) नाराज न होइए मैडम,लाल मिर्च ही दे रहा हूँ,हरी तो नौकर का नाम है।
छठा :
टीचर- पप्पू तू बहुत नालायक होता जा रहा है, पप्पू, सर आपसे ही सब सीखता हूँ, टीचर, ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं,तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?पप्पू सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं,टीचर, क्यों ?पप्पू, अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया?टीचर बेहोश।