
पिरान कलियर। पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सलमान निवासी रामपुर चुंगी ने तहरीर देकर बताया था कि सोमवार को बाइक सवार दो युवको ने झप्पटा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोनू निवासी बड़ेडी राजपूतान और सौरभ निवासी मोदीनगर शुगर मिल खरखोंदा रोड थाना खजूरपुर गाजियाबाद हाल निवासी कलियर को मेहवड़ पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे। टीम में एसओ धर्मेंद्र राठी, एसआई लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, एसआई आमिर खान, आशीष, तेजपाल सिंह, अरविंद और जितेंद्र कुमार शामिल रहें।















