ध्यान दें : गौरव दिवस कार्यक्रम के लिए आज शाम बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन क्षेत्राें में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

भोपाल, (हि.स.)। राजधानी भोपाल का गौरव दिवस आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। कार्यक्रम के चलते गुरुवार शाम 4 बजे से ही इस क्षेत्र के ट्रैफिक को पुलिस ने डायवर्ट किया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था लाल परेड मैदान में रहेगी।

रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी-बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदापुल, भारत टॉकीज होते हुए जाएंगी।

यहां भी रहेगा रूट डायवर्ट

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो- चार पहिया वाहन पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे। नादरा स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी-बड़ी बसें भारत टॉकीज, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, मैदा मिल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी सिटी, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें