मसूरी। मसूरी निवासी नेपाली परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जिस पर कोतवाली मसूरी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
मसूरी में रहने वाले नेपाली परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी कि नेपाली मूल के ही एक व्यक्ति गोविदं ने उनकी नाबालिग 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। इस पर कोतवाल विद्याभूषण ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस भेजी जिस पर आरोपी भागने की फिराक में था जिसे बार्लोगंज झड़ीपानी रोड से गिरफ्तार लिया। मसूरी सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपी को बार्लोगंज झड़ीपानी क्षेत्र से पकड़ लिया गया है जिस पर नाबालिग के साथ दो से तीन बार दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 376, 7/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
खबरें और भी हैं...
सुबह की डांट बनी वजह, घर छोड़ गईं तीनों बच्चियां, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
उत्तराखंड, देहरादून
एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी, पांच लाख की अवैध शराब बरामद, कार चालक मौके से फरार
उत्तराखंड, देहरादून
मीरजापुर में दहेज की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने खाया जहर, मौत के बाद पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
उत्तरप्रदेश, क्राइम, मीरजापुर













