कोलकाता,(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही थम गई है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। इस सूची में मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है।
क्रिकेट के आलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान को टीएमसी ने बहरमपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां बतलाते चलें कि इस सीट पर यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से होना तय माना जा रहा है। इस सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लगातार जीतते आए हैं, लेकिन इस बार ममता ने पठान कार्ड खेलकर उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी भूतपू्रव प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पहला चुनाव 1991 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। यह अलग बात है, क्योंकि 1996 में, वो उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए। इसके बाद 1999 में वो बेरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद वो लगातार जीतते चले आ रहे हैं, लेकिन इस बार मशहूर क्रिकेटर को टीएमसी ने उनके मुकाबले खड़ा कर परेशानी में तो डाल ही दिया है। पठान के जरिये ममता ने अल्पसंख्यकों को साधने का भी काम किया है। अब देखना होगा कि पठान वाला कार्ड टीएमसी को जीत दिला पाता है या नहीं।