राजस्थान के अजमेर जिला स्थित तीर्थ नगरी पुष्कर में लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही अब सामने आने लग गई है। बार-बार चिकित्सा विभाग द्वारा अपील करने के बावजूद कई लापरवाह लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, अब पुष्कर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बुधवार को पुष्कर में नौ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। राजकीय चिकत्सालय पुष्कर के डा आर के गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 32 सैंपल लिए, जिसमें सात पुष्कर के और दो अजमेर के कोरोना पाजिटिव आए हैं। कोरोना काल के बीते दो साल पुष्करवासियों के लिए मुश्किल दौर साबित हुआ था। साल 2020 और 2021 की कोरोना लहर में अब तक कुल 18 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है, उसके बावजूद भी अभी भी लोगों में वैक्सीन के प्रति गंभीरता नहीं है। पुष्कर शहर में अभी भी दो हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है, जबकि एक हजार से अधिक ने अभी तक पहली डोज नहीं लगाई। वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद में संक्रमित तो हो सकते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी को छोड़कर मरने की संभावना नहीं के बराबर हो जाती है। डा गुप्ता ने फिर लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द पात्र लोग कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाएं। साथ ही, 60 साल से अधिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाएं।
पुलिस ने बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरू
तीर्थ नगरी पुष्कर में दिन प्रति दिन बढ़ती कोरोना महामारी के चलते अब प्रशासन और पुलिस हाईअलर्ट पर है। बुधवार को पुष्कर में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआइ महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक लोगों से समझाइस की तथा सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क लगाकर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। बुधवार को कस्बे का दौरा किया इस दौरान बिना मास्क लगाए दुकानदारों और बिना मास्क लगाकर निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं है, तीसरी लहर चालू शुरू हो गई है इसलिए सभी सतर्क रहें सावधान रहें कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। वहीं, चिकित्सा प्रभारी डा आर के गुप्ता ने भी लोगों से अपील की है कि सभी मास्क लगाकर घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है वह भी तुरंत प्रभाव से वैक्सीन लगाए।