![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/07/man-ki-baat_265.jpg)
नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बारिश और उससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदा का उल्लेख किया और कहा कि इनके बीच हम सभी देशवासी एक बार फिर सामूहिक प्रयास की शक्ति को सामने लेकर आए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं। स्थानीय लोगों, एनडीआरएफ के जवानों और स्थानीय प्रशासन के साथ दिन-रात की मेहनत से हम इन आपदाओं का मुकाबला कर पाए हैं।