मोहाली (ईएमएस)। सीबीआई की विशेष अदालत ने 31 साल पुराने एक फर्जी एनकाऊंटर के मामले में दोषी तीन पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषियों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने तत्कालीन इंस्पैक्टर धर्म सिंह, एएसआई सुरिंदर सिंह और गुरदेव सिंह को कुछ समय पहले ही दोषी करार दिया था।
अप्रैल 1992 में अमृतसर जिले के तहत ठठिया बस स्टैंड से पुलिस ने हरजीत सिंह को उठाया था। इसके 14 दिन बाद पुलिस ने 2 अन्य व्यक्तियों लखविंदर सिंह और जसविंदर सिंह के साथ का फर्जी एनकाऊंटर दिखाया था। इस मामले में एक मृतक के पिता ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष रिट दायर की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को सौप दिया था। जांच में सीबीआई ने पंजाब पुलिस के 9 अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। इसमें से 5 आरोपियों की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। वहीं एक आरोपी भगौड़ा घोषित है।