
बेटी की लवमैरिज से नाराज था पिता
डूंगरपुर (ईएमएस)। राजस्थान के डूंगरपुर में सनकी बाप ने बेटी की लव मैरिज से गुस्सा होकर फेरे होने के तुरंत बाद दामाद को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाप ने तलवार भी चला दी जिसमें दूल्हा और उसका भाई दोनों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों की एफआईआर के बाद पुलिस युवती को खोजकर वापस लाई थी। लड़की के बार-बार मनचाही शादी करने की बात पर उसके पिता ने मन मारकर बेटी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। लेकिन उसके मन में रंजिश दबी रही। जैसी ही फेरे हुए बाप ने दामाद को जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि खड़गदा गांव निवासी चिराग यादव की बारात कालूराम यादव की बेटी भावना को ब्याहने आई थी। दोनों परिवारों में शादी को लेकर उत्साह का माहौल था। बारात आते ही दुल्हन के परिवार के लोगों ने स्वागत किया। बारातियों की खूब आवभगत हुई। शादी के 7 फेरे पूरे होने के कुछ देर बाद ससुर कालूराम अपने दामाद चिराग यादव को कमरे में ले गया। वहां सुसर ने तलवार से दामाद चिराग पर हमला कर दिया। चिराग ने कमरे में हल्ला मचाया।
बाहर बैठे लोगों को दूल्हे पर हमले का पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया। दुल्हन भावना अपने पति चिराग को बचाने आई, तब पिता ने उस पर भी तलवार से हमला किया। फिर दूल्हे का भाई कमरे में घुसा, तब उसपर भी धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद कई लोगों ने कालूराम को पकड़ लिया तब जाकर वहां रुका।
तब तक दूल्हा, उसका भाई और एक परिजन घायल हो चुके थे। बारातियों ने जब पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस टीम ने बेटी के बाप कालूराम को हिरासत में लिया है। घायल और चोटिलों को अस्पताल भेजा गया है। युवक का इलाज चल रहा है। वहां खतरे से बाहर है।















