बीमारियों से कोसों दूर रखेगा ये सस्ता फल, जादू की तरह बढ़ा देता उम्र

अमर बेल प्राकृतिक रूप से पेडों की टहनियों में पनपने वाली बेल है। यह बेल पीले रंग की होती है व इसमें सफेद गुच्छे के हल्के छोटे फूल निकलते हैं। यह बेल पेड की टहनियों का रस से भोजन प्राप्त करती है। अमर बेल जिसे स्वर्ण लता व आकाश बेल के नाम से भी जाना जाता है स्वास्थ्य के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।

  1. हड्डियों, गठिया व जोडों के दर्द में लाभदायक:
    अमर बेल को पीस कर इसके लेप को गठिया की सूजन या जोडों के दर्द वाली जगह पर लगाने से तुरंत दर्द से राहत मिलती है।
  2. बालों को बढाने के लिए वरदान:
    यदि आप झडते बालों या गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो अमर बेल के रस से प्रतिदिन मालिश करें। इससे झडते बालों व गंजेपन की समस्या में लाभ मिलेगा।
  3. दाद खुजली में लाभ:
    इसके लेप को दाद खाज व खुजली वाले स्थान पर लगाने से राहत मिलती है।
  4. चोट व घाव में राहत:
    आकाश बेल को पीसकर इसके लेप को चोट व घाव वाले स्थान पर लगाने से चोट घाव जल्दी भरते हैं।

5.बवासीर से निजात:
इस बेल के रस में काली मिर्च मिलाकर पीने ( एक से दो चम्मय) से बवासीर की बीमारी में काफी आराम मिलता है।

  1. पेट के कीडों से छुटकारा:
    अमरबेल के काढे के दो से तीन चम्मच के प्रतिदिन सेवन करने से पेट के कीडों की समस्या से लाभ मिलता है।
  2. लीवर की समस्याओं में लाभ:
    इस बेल के काढे के सेवन से लीवर की विभिन्न बीमारियों जैसे लीवर का बढना व सख्त हो जाने आदि में आराम मिलता है।
  3. अन्य लाभ:
    इसके अलावा अमर बेल के कयी अन्य स्वास्थ्यवर्धक लाभ हैं। अमर बेल का लेप आँखों की सूजन कम करता है। गैस व अपच की समस्याओं में भी इसका रस लाभदायक है। इसका चूर्ण शरीर की कमजोरी भी दूर करता है। अमर बेल के रस को सिर पर लगाने से जुओं की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक