यूपी : ट्रेन पकड़ने आई युवती से शौचालय में दरिंदगी, आरोपी फरार

– अंतू इलाके की रहने वाली पीडि़ता टेलर की पत्नी है
– परदेस जाने के लिए दोनो ट्रेन पकड़ने स्टेशन आये थे

प्रतापगढ़। पति संग परदेश जाने के लिये स्थानीय रेलवे जंक्शन पर आई युवती के साथ परिसर के सुलभ शौचालय में दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। पीडि़ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में लग गई है। पीडि़ता दर्जी की पत्नी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अंतू इलाके की युवती पति संग होली वाली रात को स्टेशन पर आई थी। आरोप है कि जहां उसके साथ रेप किया गया। हालांकि घटना के फौरन बाद गैंगरेप की बात सामने आई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टैंड के कर्मचारी और आरोपी के भाई पान दुकानदार को पकड़कर कोतवाली लाई थी। पुलिस के अनुसार पति का आरोप है कि प्रयागराज जाने के लिए वे लोग ट्रेन पकड़ने आये थे। पत्नी को वेटिंग हाल में बैठाकर वह सामान लेने चला गया। लौटकर आया तो उसकी पत्नी नहीं मिली। शौच जा सकती है। यही सोचकर वह रेलवे परिसर में बने शौचालय में गया। वहां पत्नी जमीन पर पड़ी थी। किसी तरह सामान्य हुई तो उसने बताया कि एक युवक ने उसके साथ अंदर रेप किया और भाग गया। शौचालय से निकलकर जाते समय उसने आरोपी को पहचान लिया। पति को बताया। दोनो में मारपीट हुई।

आरोपी का घर नजदीक था। बाद में उसके घरवाले भी आ गये और पति की पिटाई कर दी। दोनो कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया। सीओ सिटी अभय पाण्डेय का कहना है कि पीडि़ता के साथ वेटिंग हाल में कुछ गलत हुआ है। वह पति के साथ अहमदाबाद जा रही थी। मुकदमा दर्ज हो गया है। युवती को शौच जाना था। उसने एक युवक से जानकारी मांगी। युवक स्टैंड से चाभी लेकर युवती को शौचालय में ले गया। अंदर से गेट बंद कर लिया। दुष्कर्म किया। वे दो लोग थे, ऐसी भी चर्चा हो रही है। युवती अपनी मर्जी से आरोपी के साथ गई थी। यह भी अफवाह है। जबकि जीआरपी एसओ पप्पू यादव का कहना है कि वेटिंग हाल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। दावा किया कि उनके पास महिला से बातचीत का वीडियो है। उन्होंने बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। हालांकि सर्कुलेटिंग एरिया के अधिकारी क्षेत्र को लेकर भी विवाद चल रहा है। हालांकि घटना के बाद से एसपी रेलवे ने घटना की जानकारी ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक