लोक निर्माण विभाग के टेंडर में धांधली का आरोप : पूर्व सांसद रेखा वर्मा ने की सीएम को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जाँच की माँग

सीतापुर। धौरहरा की पूर्व सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जाँच कराए जाने की माँग की है।

₹20 करोड़ की परियोजना में मनमानी का प्रयास
पूर्व सांसद ने पत्र में अवगत कराया है कि जनपद सीतापुर में लगभग ₹20 करोड़ की लागत से वजीरनगर-महसुनिया-बरमी रोड का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत किया गया है। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा निविदा (टेंडर) आमंत्रित की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 थी। टेंडर में सात फर्मों ने प्रतिभाग किया है।

समाजवादी विचारधारा वाली फर्मों को लाभ पहुँचाने का आरोप
पूर्व सांसद रेखा वर्मा ने अधीक्षण अभियंता, सीतापुर/खीरी वृत्त सतीश कुमार और अधीक्षण अभियंता (प्रभारी, प्रहरी ऐप उप्र) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि ये अधिकारी समाजवादी पार्टी के नेताओं से साँठगाँठ कर समाजवादी विचारधारा वाली अपनी चहेती फर्मों जैसे मे० अनमोल एसोसिएट्स, मे० आर के कान्सट्रक्शन, और आर एण्ड सी इन्फा इन्जीनियरिंग प्राइवेट लि० को कार्य आवंटित करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि निविदा में भाग लेने वाली अन्य चार फर्मों (मे० राहुल सिंह, मे० दीपक कुमार अग्रवाल, मे० पी के कान्सट्रक्शन, मे० सिद्धार्थ कान्सट्रक्शन) को ‘तकनीकी अनफिट’ करके टेंडर प्रक्रिया से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व सांसद ने चेताया है कि यदि इन चारों निविदादाताओं को बाहर किया जाता है, तो इससे राजस्व की बड़ी हानि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई निविदादाताओं को टेंडर वापस लेने के लिए बाध्य भी किया गया है, जिसकी सत्यता ई-टेंडर से जाँची जा सकती है ।

उच्च स्तरीय जाँच और वित्तीय निविदा खोलने की माँग
पूर्व सांसद रेखा वर्मा ने मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में किए जा रहे मनमानी के प्रयास पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच कमेटी से कराकर निविदा में प्रतिभाग करने वाली सभी फर्मों की वित्तीय निविदा जाँच कमेटी के समक्ष खोली जाए। उनका कहना है कि इससे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकेगा।

इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग सीतापुर अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी टेंडर फार्मो के प्राप्त होते हैं और अगर उनकी कोई शिकायत होती है तो उसकी तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment