शाहजहांपुर हादसा : ट्रेन की चपेट में आए पांच लोग, मौके पर मौत

लखनऊ से बरेली की ओर जा रही गरीब रथ से काटकर हुई मौत

शाहजहांपुर। बुधवार देर शाम शाहजहांपुर में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाहजहांपुर रोजा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे । इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में रेल की चपेट में आए लोग वाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार गरीब नवाज़ एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। दर्दनाक हादसा थाना रोजा क्षेत्र में रोजा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ,जब पैदल आने-जाने वाले रेलवे रास्ते से एक बाइक पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही रन थ्रू ट्रेन गरीब नवाज़ एक्सप्रेस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक हादसा रोजा जंक्शन के पास हुआ जिसमें लखनऊ से बरेली की ओर जा रही गरीब रथ से दंपती व दो बच्चों सहित पांच की कटकर मौत हुई है। घटना शार्टकट अपनाने के चक्कर में हुई।सभी लोग रोजा जंक्शन के पास रेल पटरी पार कर रहे थे। मृतक विकन्नापुर गांव सेठपाल और उनकी पत्नी पूजा व दो बच्चे और साढ़ू हरिओम को ट्रेन बाइक समेत घसीटते हुए 200 मीटर तक ले गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी एंगल से गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment