रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को दबोच। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से चुराई गई 11 बाइकों को बरामद किया है। गिरोह के सदस्य उत्तराखण्ड समेत अन्य कई राज्यों से बाईके चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचते थे।
शनिवार को सिविल लाइन कोतवाली में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस मुखिया डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके लिए सिविल लाईन कोतवाली पुलिस की एक टीम एसएसपी देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में बनायी गयी थी। शनिवार सुबह पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ वाहन चोर चोरी की एक स्कूटी व तीन मोटर साईकलो पर सवार होकर चार व्यक्ति कलियर क्षेत्र में वाहनो को बेचने के लिए ले जा रहे हैं, पुलिस ने सूचना के आधार पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित एक वर्कशॉप के नजदीक चार व्यक्ति अलग-अलग चार वाहनों पर सवार होकर आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हे घेराबंदी करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियो ने पूछताछ में अपने नाम शहजाद पुत्र अब्दुल हामिद, फरमान पुत्र गुलशेर, नईम पुत्र निसाबउद्दीन ग्राम पाडली गुर्जर, शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरु निवासी जनता रोड कचहरी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश बताये। आरोपियों ने दुपहिया वाहन की घटनाओं की बाबत बताया कि उनके द्वारा गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अलावा अंबाला उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से उत्तराखंड व हरियाणा से 11 बाईके चोरी की है।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर: पुलिस को धता बताते हुए 24 घंटे में चोरों ने 2 बड़ी चोरियो को दिया अंजाम
क्राइम, उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
बहराइच: दो नाबालिग चचेरे भाई लापता, नाराज परिजनों ने मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
क्राइम, उत्तरप्रदेश, बहराइच
पीलीभीत: अवैध मजार को पुलिस ने हटाया, स्थानीय लोगों ने किया था विरोध
क्राइम, उत्तरप्रदेश, पीलीभीत
सीतापुर: बुआ के घर होली मिलने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
क्राइम, उत्तरप्रदेश, सीतापुर