
बारात दरवाजे पर आ गई थी. विवाह संस्कार शुरू ही होने वाला था. लेकिन दुल्हन ने विवाह करने से इनकार कर दिया. इसकी वजह थी दूल्हे का शराब के नशे में धूत होकर विवाह मंडप में आना. लड़की ने कहा कि भले जीवनभर कुंवारी रह जाऊं, लेकिन एक शराबी लड़के से कभी शादी नहीं करूंगी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे राजा किस हद तक नशे में चूर हैं. आलय ये है कि वो रोजाना शराब पीने की बात बड़ी शान से लोगों को बता रहे हैं. साथ ही आसपास मौजूद कुछ लोग उसके शराबी होने के पक्ष में बातें भी कर रहे हैं.
विवाह समारोह में मौजूद एक शख्स ने बताया, “लड़का इतना शराब पीए हुए था कि उसे द्वारपूजा कराने का भी होश नहीं था. दो आदमी दूल्हे को पड़कर जयमाला के लिए लेकर गए. दूल्हे ने अपनी माला तोड़कर फेंक दी. साथ ही उसने लड़की को गालियां भी दीं.”
वीडियो देखकर पता चलता है कि विवाह को लेकर काफी देर तक बवाल हुआ. लेकिन लड़की उस शराबी लड़के से शादी करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हुई.















