अक्षय खन्ना पर खूब डोरे डालीं अमीषा, घुस जातीं वैनिटी वैन में और करतीं ऐसी हरकत !

बॉलीवुड इतिहास में एक्ट्रेसेस में से सबसे बड़ी ओपनिंग अगर किसी को मिली है तो वो है अमीषा पटेल, राकेश रोशन के दोस्त की बेटी होने के चलते ब्रेक मिला था उन्हें. बाद में भी ग़दर से उन्होंने गदर मचाया था लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें अच्छे रोल्स मिलने बंद हो गए.

वजह थी उनका संजय दत्त द्वारा किये गए मोलेस्टेशन के विरोध में आवाज उठाना, एक पार्टी में लाल साडी में कड़क दिख रही अमीषा पर संजय दत्त ने हाथ साफ़ कर दिया था. इसपे ने तनुश्री की तरह ही हंगामा खड़ा कर दिया उसपे भी जब उन्हें समर्थन नहीं मिलता तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

बस उस दिन के बाद से उनके लो लग गए और वो वंशवादियो की इस इंडस्ट्री में पिछड़ गई, बाद में उन्हें अक्ल आई उन्होंने पेचप भी कर लिया संजू से लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. संघर्ष के दिनों में उन्होंने बी ग्रेड की फिल्मे करनी शुरू कर दी थी जिसके चलते उनकी वापसी तब मुश्किल हो गई.

लेकिन इसी दौरान उन्होंने किसी सहारे की तलाश में सभी सीमाएं लांघ दी थी. दरअसल अमीषा पटेल जब उस दौर से गुजर रही थी तो वो अपने आप को उनसेफ महसूस करने लगी थी इसलिए उनके साथ फिल्म के लिए कोई भी हीरो तैयार नहीं होता था.

ऐसे में हमराज में उनके साथ अक्षय खन्ना ने काम किया तो चिपकू हो चुकी अमीषा उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई थी. अक्षय उनका मकसद समझ नहीं पाए और अमीषा जब भी मौका मिलता उनके साथ कोजी होनी की कोशिश करने लगती थी.

अक्षय जब समझे तो वो काफी जटिल स्तिथि में थे क्योंकि अमीषा उनके वैनिटी वेन में घुस कर उन्हें रिझाने की कोशिश करती. आखिरकार अक्षय ने शूट के बाद अपने आप को वेन में बंद करना ही शुरू कर दिया तब पीछा छूटा.

हालाँकि अमीषा की ये कोशिश सुरक्षा पाने के लिए ही थी ये तय नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा करने के पीछे कोई कारण भी नहीं था सिवाय इसके..