अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट क्यों हो गया सस्पेंड ? 80 लाख से अधिक थे फॉलोअर्स, सपा नेताओं का फूटा गुस्सा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज अचानक सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक ने कोई चेतावनी जारी की थी या नहीं. यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पेज पर आखिरी पोस्ट क्या थी. इस पेज पर उनसे 80 लाख से ज्यादा लोग जुड़े थे. सोशल मीडिया प्लेटफार्मं X पर 20.7 मिलियन फालोअर्स हैं. अचानक अकाउंट सस्पेंड होने से समर्थकों में नाराजगी है.

लखनऊ नॉर्थ से पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता पूजा शुक्ला ने X पर लिखा- फेसबुक ने अपनी हदें पार कर दी हैं. अखिलेश यादव का आधिकारिक पेज बिना किसी चेतावनी या सूचना के निलंबित कर दिया है. यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है, यह अखिलेश यादव जी हैं. लाखों लोगों की आवाज़! फेसबुक को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए, वह लोकतंत्र को दबा नहीं सकता.

वहीं सपा नेता गुरप्रीत ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा- Facebook औकात से बाहर जा रहा है. अखिलेश यादव का ऑफिशियल पेज सस्पेंड कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी को अब फेसबुक को औक़ात में लाना चाहिए. कोई वार्निंग नहीं, सीधा सस्पेंड कर दिया. आम लोगों के साथ जो करता था, अब अखिलेश यादव के साथ भी वही किया गया है. समाजवादियों, लाओ फेसबुक को औक़ात में.

इस पूरे प्रकरण पर अभी तक अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ईटीवी भारत ने इस संबंध में अखिलेश यादव के पर्सनल अकाउंट और सपा के मीडिया सेल से भी संपर्क किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. इस बीच सपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार फेसबुक के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं और #RestoreAkhileshPage ट्रेंड कराने की कोशिश में जुटे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक