अगर आपको भी है ये ‘खूनी’ बीमारी, तो करें ये आसान उपाय, होगी जड़ से खत्म

बवासीर पुरुषो की एक गंभीर बीमारी है इसको मेडिकल की भाषा में पाइल्स कहा जाता है। बवासीर से पीड़ित मरीज के गुदा द्वार में मस्से हो जाते हैं जिनसे लगातार खून बहता है। दर्द होने के कारण मरीज काफी कमजोर और दुखी रहता है। इसकी वजह से गुदा के अंदरूनी हिस्से में या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है।

माना जाता है कि कब्ज पाइल्स की सबसे बड़ी वजह होती है। कब्ज होने की वजह से कई बार मल त्याग करते समय जोर लगाना पड़ता है और इसकी वजह से पाइल्स की शिकायत हो जाती है। ऐसे लोग जिनका काम बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहने का होता है, उन्हें पाइल्स की समस्या हो सकती है। गुदा मैथुन करने से भी पाइल्स की समस्या हो सकती है। मोटापा इसकी एक और अहम वजह है। कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी पाइल्स की समस्या हो सकती है।

आज हम आपको बतायेंगे इस बिमारी का वो घरेलू उपाय जिसे करने से आपको इससे निजात मिला जाएगी-

सबसे पहले आप को एक नारियल लेना है और फिर उसकी जटा को निकल ले फिर उसे पूरी तरह से जला दें। जब वह पूरी तरह से भस्म बन जायें तो उसे छान कर रख लें। फिर रात को ही गाय के दूध का दही जमा दीजिये।

सुबह -सुबह खाली पेट एक कटोरी में दही लीजिये और उसमे 5 ग्राम नारियल की भष्म मिला लीजिये और इसको खा लीजिये। हो सकता है आपको इसका स्वाद अच्छा न लगे लेकिन अगर आपको बवासीर को जड़ से ख़त्म करना है तो ऐसा करना ही पड़ेगा|

आप को बता दें कि आपको दिन में जब भी भूख लगे आपको सिर्फ दही खाना है इसके अलावा और कुछ भी नहीं खाना है| इसके अलावा आपको हर रोज ज्यादा से ज्यादा छाछ व दही खाना है और हो सके तो मिर्च मसालों से बिल्कुल दूर रहें|

खबरें और भी हैं...