अगर उम्र हो गयी 30 के पार तो बालो का ऐसे रखे विशेष ध्यान …..

इसलिए 30 की उम्र पार करते ही बालों की सेहत पर खासा ध्यान देना चाहिए। ताकि ये अंदर से मजबूत बनें रहें और सफेद ना हों। अगर आपकी उम्र 30 के पार हो गई हैं तो आप नीचे बताई गई टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स की मदद से आपके बाल मजबूत बनें रहेंगे और आपको सफेद और झड़ते बालों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आंवला पाउडर बालों को काला बनाएं रखने के लिए इनपर आंवले का पाउडर लगाएं। आंवले का पाउडर बालों पर लगाने से बाल सफेद नहीं होते हैं। आप आंवले के पाउडर में चाय पत्ति का पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अच्छे से बालों पर लगा लें। जब ये पैक सूख जाए तो पानी की मदद से अपने बालों को साफ कर लें। महीने में एक बार ये पेस्ट बालों पर लगाने से बाल एकदम हेल्दी और काले बनें रहेंगे हैं।

अंडा अंडा बालों के लिए उत्तम माना जाता है और इसे बालों पर लगाने से बाल सफेद नहीं होते हैं और ना ही झड़ते हैं। इसलिए आप एक महीने में कम से कम दो बार अपने बालों पर अंडे का पैक जरूर लगाएं। अंडा का पैक तैयार करने के लिए एक अंडे को तोड़ दें और  फिर इसे अच्छे से मिक्स कर दें। इसके बाद इस अंडे के अंदर केला मैश करके डाल दें। इस पैक को आंधे घंटे के लिए अपने बालों पर लगाएं और गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें।

चीनी का इस्तेमाल शैंपू के अंदर केमिकल काफी अधिक पाए जाते हैं और ये केमिकल बालों की सेहत के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। अधिक केमिकल वाले शैंपू लगाने से बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं और सफेद भी हो जाते हैं। हालांकि अगर शैपू के अंदर एक चम्मच चीनी मिला दी जाए तो केमिकल का बुरा प्रभाव बालों पर नहीं पड़ता है। इसलिए आप बालों को धोने से पहले शैंपू के अंदर चीनी मिक्स कर लें और अपने बालों को इससे धो लें। ये उपाय करने से बाल सफेद नहीं होंगे।

तेल मालिश तेल की मालिश करने से बाल मजबूत बनें रहते हैं और इनमें रूखापन भी नहीं आता है। दरअसल  रुखे और बेजान बाल आसानी से टूट जाते हैं। इसलिए आप बालों को रूखा ना होने दें और हफ्ते में तीन बार बालों की मालिश तेल से करें। बालों पर अगर नारियल का तेल लगाया जाए तो इनका बेजानपन दूर हो जाता है और ये अंदर से मजबूत बन जाते हैं। आप बाल धोने से आधा घंटे पहले नारियल का तेल अच्छे से बालों की जड़ों पर लगा दें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से स्कैल्प का रूखापन दूर हो जाएग और बाल मुलायम हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

54 − = 46
Powered by MathCaptcha