अगर खो गई है बाइक की चाबी तो ये ट्रिक मिनटों में स्टार्ट कर देगी बाइक, जानें पूरा तरीका

कंपनी बाइक को लॉक के साथ देती है ताकि चोरी न हो। लेकिन कई बार गलती से चाबी खो जाती है या ताले में खराबी के कारण चाबी काम नहीं करती। ऐसे में बाइक मैकेनिक ही आपकी मदद कर सकता है। लेकिन अगर मैकेनिक आसपास न हो तो आपकी समस्या और भी बढ़ जाती है। इसी समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर चाबी खो जाए तो बाइक को कैसे स्टार्ट करें।

आपको बता दें कि बाइक का इग्निशन सिस्टम करंट सप्लाई को चालू करने का काम करता है। अगर बाइक की चाबी नहीं है तो आप इग्नीशन ऑन नहीं कर पाएंगे. लेकिन चाबी दबाते ही बाइक के इंजन में करंट पहुंचने लगता है और बाइक सेल्फ या किक स्टार्ट पर स्टार्ट हो जाती है. आपको बता दें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल पुरानी बाइक्स के साथ ही किया जा सकता है, क्योंकि नई बीएस-6 बाइक्स और स्कूटर्स अब इंजन इमोबिलाइजर के साथ आ रहे हैं। इस वजह से उन्हें बिना चाबी के स्टार्ट करना मुश्किल होता है।

बिना चाबी के ऐसे स्टार्ट होगी बाइक
—इसके लिए आपको सबसे पहले बाइक को मेन स्टैंड में खड़ा करना होगा, उसके बाद बाइक के हैंडल बार से निकल रहे इग्निशन वायर को ढूंढे। यह तार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे से चलने वाले इंजन से जुड़ा होता है।

—इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे आपको बंडल में बंधे कुछ तार दिखाई देंगे। आपको देखना होगा कि किस बंडल में कैप जैसा लॉकिंग सिस्टम है। इसे मेल-फीमेल सॉकेट भी कहा जाता है जिसे अटैच/डिटैच किया जा सकता है।

—इसके बाद आपको हैंडल के साइड से आने वाले मेल कैप को हटाना है। जैसे ही आप ढक्कन हटाएंगे, आपको दूसरे सिरे पर फीमेल कैप में दो-तीन छोटे-छोटे छेद दिखाई देंगे।

—इसके बाद आपको तार का एक छोटा सा टुकड़ा लेना है। इस तार के दोनों सिरों को टोपी में दिखने वाले दो अलग-अलग छेदों में डालना है। ऐसा करने के बाद बाइक की लाइट और इंडिकेटर जलाकर चेक करें कि तार का —कनेक्शन ठीक से हुआ है या नहीं। अगर बाइक का इंडिकेटर और न्यूट्रल लाइट ऑन है तो समझ लें कि कनेक्शन सही है।

—अगर कनेक्शन सही नहीं है तो बाइक की लाइट नहीं जलेगी। जब ऐसा होता है, तो आप तार के टुकड़ों को अलग-अलग छेदों में डालने का भी प्रयास कर सकते हैं।

—बाइक को बंद करने के लिए आपको तार को हटाना होगा या आप बाइक को गियर में लगाकर भी बंद कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”