अचानक इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ चुप….लेकिन पत्नी सुदेश क्यों बार-बार जा रही जयपुर

नई दिल्ली । पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद से मीडिया से दूरी बनाए हैं। वे ना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे हैं और ना ही मीडिया से बात कर रहे हैं। 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ अपने सरकारी आवास में ही रह रहे हैं। उन्होंने न अपने कार्यालय का दौरा किया है और न ही उपराष्ट्रपति के लिए तय आधिकारिक वाहनों का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं उनके फोन और संदेश का भी कोई जवाब नहीं आ रहा है, जिससे उनके ठिकाने को लेकर अटकलें तेज हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर धनखड़ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी एक बड़ी कहानी है। वे क्यों छिपे हुए हैं, इसकी भी एक कहानी है। जो व्यक्ति राज्यसभा में इतने मुखर थे, वह अचानक पूरी तरह से खामोश हो गए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धनखड़ ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इस्तीफा दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ ने दिल्ली स्थित अपने आवास से बाहर कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ बीते एक महीने में करीब तीन बार राजस्थान का दौरा कर चुकी हैं। इन दौरों में उन्होंने दो बार जयपुर की यात्रा की। जयपुर में धनखड़ परिवार एक पैतृक जमीन पर दो व्यावसायिक इमारतें बनवा रहा है। इन यात्राओं के लिए उन्होंने एक नई निजी कार का इस्तेमाल किया, न कि सरकारी गाड़ी का।

बताया जा रहा हैं कि जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर स्थित जमीन पर एक इमारत का निर्माण अंतिम चरण में है और दूसरी पर काम दो साल पहले शुरू हुआ था। निर्माणाधीन स्थल पर लगे एक बोर्ड पर पहले कामना फार्महाउस लिखा था, जो धनखड़ की बेटी के नाम पर था। मजदूरों और आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि सुदेश नियमित रूप से निर्माण कार्य का जायजा लेने आती हैं।

धनखड़ के स्टाफ के सदस्यों के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपति अब दिल्ली के शांत वातावरण में आराम कर रहे हैं। उनका दिन योग से शुरू होता है। कई शामों को उन्हें आवास से सटे मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टेबल टेनिस खेलते हुए भी देखा जाता है। उनकी बेटी कामना वाजपेयी भी अक्सर गुरुग्राम से उनसे मिलने आती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक