अजमेर के किशनगढ़ में दिनदहाड़े वारदात से सनसनी : BJP नेता के सामने पत्नी की गला रेतकर हत्या

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया। अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी सिलोरा मंडल महामंत्री रोहित कुमार और उनकी पत्नी संजू पर बीच सड़क पर हमला कर दिया। इस हमले में संजू की मौके पर मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना ऐसे हुई
जानकारी के मुताबिक, सिलोरा निवासी रोहित कुमार अपनी पत्नी संजू के साथ राखी बांधने के बाद रलावता स्थित पीहर से घर लौट रहे थे। किशनगढ़ में रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली और लूटपाट के इरादे से दोनों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से संजू का गला रेत दिया और रोहित को भी गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें धारदार हथियार, महिला की ज्वेलरी और अन्य सामान सड़क पर बिखरा मिला। उन्होंने तुरंत दोनों को किशनगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। रोहित की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस की कार्रवाई
वारदात की सूचना मिलते ही अजमेर एसपी वंदिता राणा समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और एमओबी टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक महिला के पति से भी पूछताछ होगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक