पिरान कलियर। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मौके पर शनिवार को कलियर से अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक रवाना हुई। 24 दिन तक पैदल यात्रा करने के बाद जायरीनो का जत्था अजमेर शरीफ पहुँचेगा।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में हर साल की तरह इस साल भी दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब आदि जगहों से छड़ी मुबारक रवाना हुई। उर्स में छड़ी लेकर जयरीनों का जत्था कलियर से पैदल चलकर 24 दिनों में अजमेर शरीफ पहुँचेगा। अजमेर शरीफ पहुंचने पर दरगाह अजमेर शरीफ के खादिमो द्वारा जत्थे का जोरदार स्वागत किया जाता है।
इसी तरह कई अन्य जगहो से भी छड़ी मुबारक अजमेर पहुँचती है। छड़ी मुबारक को दरगाह अजमेर शरीफ के मुख्य दरवाजे पर अन्य खादिमों के साथ फहराकर उर्स की रस्म अदा करते हैं और उसी दिन से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ का सालाना उर्स शुरू हो जाता है।
खबरें और भी हैं...
गांव में प्रधान ने ग्रामीणों सँग खेली होली, खूब उड़ाया अबीर-ग़ुलाल
उत्तरप्रदेश, प्रदेश, महराजगंज, होली
महाकुंभ में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को नगर अध्यक्ष ने सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
आखिरकार जीवन का सबसे बड़ा सार यही है… दिल को छू लेने वाली तस्वीर महाकुंभ प्रयागराज में दिखी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश