अजीबोगरीब मामला : ट्रांसजेंडर पति 6 माह का प्रेग्‍नेंट…बीबी कर रही उसकी देखभाल

लंदन (ईएमएस)। मर्दों के प्रेग्‍नेंट होने की घटनाएं कई बार सामने आई हैं। लेकिन ये मामला कुछ अजीब है। दो दोस्‍त कॉलेज में मिले। धीरे-धीरे प्‍यार हो गया। एक बेटी भी हुई, जो अब 4 साल की है। बाद में पता चला क‍ि पत‍ि ट्रांसजेंडर है। पति को मह‍िलाओं की तरह रहना पसंद है। उसका शरीर भी मह‍िलाओं की तरह है। फिर लगा कि‍ रिश्ता टूट जाएगा। लेकिन बीवी ने सबकुछ संभाला और अब पत‍ि 6 महीने से प्रेग्‍नेंट है। बच्‍चे को जन्‍म देने वाला है और बीवी उसकी देखभाल कर रही है।

ब्रिटेन के रहने वाले क्रिस्टिन कुक और पत्नी एशले हाल ही में एक यूट्यूब शो में नजर आए। जहां उन्‍होंने अपनी कहानी बयां की। क्रिस्टिन दिखने में पुरुष थे, लेकिन प्रजनन अंगों के साथ पैदा हुए. एशले से उनकी मुलाकात 2010 में हुई और अंततः दोनों में प्यार हो गया। क्रिस्टिन ने कहा, जब मैं पहली बार एशले से मिला था तभी मैनें बता दिया था कि मेरी पहचान मह‍िला है। जब मैं 8 साल का था तभी मुझे लगता था कि भगवान ने कुछ गड़बड़ कर दी है और मुझे लड़की के बजाय लड़के का दिमाग दे दिया।

एशले से पूछा गया क‍ि उन्‍हें जब पता चला कि क्रिस्‍टीन ट्रांसजेंडर हैं, तब कैसा लगा? एशले ने बताया कि मुझे शुरुआत में काफी अजीब लगा। लेकिन अब हम इससे उबर गए हैं। मुझे खुशी है क‍ि क्रिस्‍टीन हमारे दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने जा रही है। एशले ने कहा, जब मेरी पहली बेटी स्‍कार्लेट पैदा हुई थी, तभी मैंने सोच ल‍िया था कि एक और बच्‍चा होना चाह‍िए। इस लेकर हम दोनों के बीच कभी विवाद नहीं रहा कि कौन पैदा करेगा। जब क्रिस्‍टीन ने कहा कि मैं अगले बच्‍चे को जन्‍म देना चाहती हूं क्‍योंकि तुमने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है, तब मैं खुश हो गई. यह कितना सुंदर फैसला था। मैं इस पल का इंतजार कर रही थी।

क्रिस्‍टीन खुद को ‘सीहॉर्सडैड’ बताते हैं। यह शब्‍द उन ट्रांसजेंडर पुरुषों के लिए इस्तेमाल होता है, जो अपने बच्चों को नर समुद्री घोड़े की तरह ही पालते हैं। उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि लोगों की सोच बदल रही है। मुझे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। कई लोगों ने मेरी आलोचना भी की। लेकिन जब मैंने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर करनी शुरू की तब बहुत तारीफें भी मिलीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी