अडाणी ग्रुप के शेयरों में भूचाल, गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी 12.1 अरब डॉलर की गिरावट

– अडाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 2.25 लाख करोड़ की गिरावट

नई दिल्ली । अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और एक अन्य के खिलाफ अमेरिकी अदालत में रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद घरेलू शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। इस गिरावट के कारण ग्रुप की कंपनियां के मार्केट कैप में एक झटके में 2.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। खुद गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी 12.1 अरब डॉलर की कमी आ गई। फॉर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडाणी आज के टॉप 10 लूजर्स की सूची में शामिल हो गए। उनका नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर से घटकर 57.7 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही दुनिया के अमीर लोगों की सूची में भी गौतम अडाणी लुढ़क कर 25वें स्थान पर आ गए।

स्टॉक मार्केट में आज का कारोबार शुरू होने के साथ ही अडाणी ग्रुप की कंपनियां के शेयर दबाव में आ गए। इस दबाव के कारण ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 23 प्रतिशत तक टूट कर 2,155.05 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि बाद में हुई मामूली खरीदारी के कारण अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 637.85 रुपये यानी 22.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,183.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 174.30 रुपये यानी 20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 697.25 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच कर बंद हुए। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज के कारोबार के बाद 267 रुपये यानी 18.90 प्रतिशत टूट कर 1,145.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार में अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1,132 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में खरीदारों का साथ मिल जाने के कारण इस शेयर की स्थिति में मामूली सुधार हुआ। इसी तरह अडाणी विल्मर के शेयर आज 32.75 रुपये यानी 10 प्रतिशत गिर कर 294.90 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए।

इसी ग्रुप की एक और बड़ी कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन के शेयर 175 रुपये यानी 13.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,114.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके पहले बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 995.65 रुपये के स्तर तक गिर गए थे। इसी तरह अडाणी पावर के शेयर आज 47.95 रुपये यानी 9.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 476.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके पहले बाजार खुलते ही ये शेयर लुढ़क कर 432 रुपये के स्तर पर आ गया था। इसी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस के शेयर आज 69.85 यानी 10.40 प्रतिशत टूट कर 601.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके पहले दिन के कारोबार में ये शेयर 545.75 के स्तर तक लुढ़क गया था।

अंबुजा सीमेंट के शेयर में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ये शेयर 65.40 रुपये यानी 11.90 प्रतिशत लुढ़क कर 484.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले दिन के कारोबार में इस शेयर ने 453.05 रुपये तक गोता लगाया था। अडाणी ग्रुप की एक और सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर भी आज 158.50 रुपये यानी 7.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,027.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद ये शेयर 1,868.20 रुपये के स्तर तक गिर गया था। अडाणी ग्रुप की ही मीडिया कंपनी एनडीटीवी को तुलनात्मक तौर पर काफी कम नुकसान हुआ। ये शेयर आज 1.12 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 167.67 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बाजार खुलने के तुरंत बाद इस शेयर ने भी 143.60 रुपये के स्तर तक गोता लगाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा