अध्यादेश की कॉपियां जलाकर विरोध करेगी आप, 3 जुलाई को केजरीवाल अभियान शुरू करेंगे

नई दिल्ली (ईएमएस) । दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी 3 जुलाई से अभियान शुरू करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी ऑफिस के बाहर अध्यादेश की प्रतियां जलाकर यह अभियान शुरू करेंगे। इस दौरान पार्टी के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 5 जुलाई को देश की सभी विधानसभाओं में अध्यादेश की कॉपी जलाकर विरोध किया जाएगा। फिर 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के चौराहों और मोहल्लों में आप नेता अध्यादेश जलाकर विरोध जताएंगे।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- हम इस अध्यादेश की कॉपी जलाएंगे। जब दिल्ली के कोने-कोने में अध्यादेश की कॉपी जलाई जाएंगी तो यह मैसेज जाएगा कि दिल्ली के लोग इस काले अध्यादेश से खुश नहीं हैं। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने दिल्ली के साथ धोखा किया है।
केंद्र सरकार ने कोर्ट का फैसला पलट दिया था

केंद्र सरकार ने 19 मई को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी किया था। जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें अदालत ने ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया था। अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का आखिरी फैसला उपराज्यपाल का होगा। इसमें मुख्यमंत्री का कोई अधिकार नहीं होगा। संसद में अब 6 महीने के अंदर इससे जुड़ा कानून भी बनाया जाएगा।