अनिल अंबानी की पत्नी का आशिक था कांग्रेसी सांसद का बेटा, नाम कर देगा हैरान

भारत देश में ऐसे कई राज हैं, जो छिपे हुए हैं, लेकिन उनको खोजा जाये तो, उन राज से पर्दा उठ ही जाता हैं. कुछ राज नेताओं के साथ अरबपतियों की जिन्दगी के भी होते हैं, जो बहुत कम जानते हैं.

आज हम आपको अनिल अंबानी की पत्नी का एक ऐसा राज बताने वाले है, जिनका एक बड़े कांग्रेसी नेता के साथ अफेयर था.

अनिल अंबानी की पत्नी :-

रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी. काफी समय पहले अनिल अंबानी को फिल्मों की बड़ी हीरोइन टीना मुनीम से प्यार हो गया था. दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी.

कांग्रेसी नेता के बेटे से था अफेयर :-

जिस कांग्रेसी नेता के बेटे से अनिल अंबानी की पत्नी का अफेयर था, वह और कोई बल्कि फिल्म अभिनेता और पांच बार कांग्रेसी सांसद रह चुके सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त थे.

1981 में हुआ था प्यार :-

संजय दत्त और अनिल अंबानी की पत्नी के बीच अफेयर साल 1981 में हुआ था. फिल्म रॉकी के बाद दोनों एक दूसरे के प्यार के सागर में डूब गये थे. बॉलीवुड में उन दिनो दोनों के प्यार के चर्चे आम हो गये थे.

ब्रेकअप का कारण :-

टीना मुनीम और संजय दत्त के बीच ब्रेकअप की मुख्य वजह संजय की गलत आदतों का होना था. जब टीना ने संजय को छोड़ दिया तो, टीना के घर के सामने संजय फूट-फूट कर रोये थे.

खबरें और भी हैं...