अपराध मुक्त बरेली का इज़्ज़तनगर क्षेत्र एसएचओं नींद में

भास्कर ब्यूरो
बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार शहर के थानों और चौकियों को स्मार्ट बनाकर फरियादियों की सहूलियत के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। मगर एसएचओं साहब नींद में हैं बाक़ी एसएसआई साहब छुट्टी पर हैं और एसएचओं साहब को कोई परेशान ना करें।
इज्जत नगर थाने में ना तो इज्जत नगर एसएचओं फोन उठाते और न थाने के अन्य कर्मी फरियादियों की फरियाद सुनते हैं। मामला कितना बड़ा ही क्यों ना है। एसएसआई साहब कहते हैं कि एसएचओ साहब सो गए होंगे इसलिए फोन नहीं उठा रहे हैं और मैं छुट्टी पर हूं। इसका मतलब यह हैं कि अगर आपके क्षेत्र में चोरी की कोई वारदात हो जाए तो आप उससे खुद ही निपट ले कृपया करके पुलिस की प्रतीक्षा ना करें।
मामला इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के परतापुर चौधरी के जीवन सहाय का हैं जहां गांव में चोर नें पांच से छह घरों को निशाना बनाया जिसमें चोर नें नकदी समेत मोबाइल पर हाथ साफ किए थे ।

वही ईद की छुट्टी पर आए कांस्टेबल को भी चोर नें नहीं बक्शा वही चोरी के बाद गांव में दहशत का माहौल हैं सूत्रों की मानें तों स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचने का कष्ट तक नहीं किया। वही चोर की यह करतूत एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। मगर स्थानीय पुलिस समेत थाना इज्जत नगर एसएचओ की नींद अभी तक नहीं टूटी है। कहते हैं किसी भी क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति पुलिस महकमे में होता है तों उस क्षेत्र में क्षेत्रवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन परतापुर चौधरी में सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ में कांस्टेबल पद पर तैनात युवक के घर में चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। ईद की छुट्टी पर आए कॉन्स्टेबल इरफान खा अपने परिवार के साथ रात में घर पर सो रहे थे। इस बीच चोर ने रात में एक ही परिवार के 5 लोगों के एंड्राइड फोन समेत 20 हज़ार लेकर चंपत हो गया। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर द्वारा फोन किए जाने पर एसएसआई साहब का कहना हैं कि इज़्ज़तनगर एसएचओं साहब सो रहें हैं बाक़ी हमें पता नहीं हम छुट्टी पर हैं।फ़िलहाल एसएसआई साहब की बात से तों ऐसा लगता हैं बरेली अपराध मुक्त हों चुका हैं इज़्ज़तनगर एसएचओं को डिस्टर्ब ना किया जाए हम भी छुट्टी पर हैं। इससे ऐसा लगता हैं कि आम जन की समस्या यहां जल्दी नहीं सुनी जाएगी बाक़ी फरयादी किससे अपनी फरियाद करें ये काम सरकार का हैं।

खबरें और भी हैं...