
दो जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट में दो शहादतें
सुकमा । नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन के बाद भी सुरक्षाबलों का अभियान थमा नहीं है। गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया जंगल में गुरुवार को जारी मुठभेड़ में डीआरजी ने पांच और नक्सलियों को मार गिराया, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। इधर, नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया है।
बुधवार को भी नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा में मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान खोटलूराम कोर्राम शहीद हुआ था। इससे एक दिन पहले, बुधवार 21 मई को सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया था। यह अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए गए अब तक के सबसे बड़े समन्वित ऑपरेशन का हिस्सा था। शहीद हुए बीजापुर के जवान रमेश हेमला और नारायणपुर के जवान खोटलूराम कोर्राम को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस बीच, अबूझमाड़ के मुठभेड़ स्थल से मारे गए 27 नक्सलियों के शवों को हेलिकॉप्टर के ज़रिए घटनास्थल से रवाना किया गया है, और कुछ ही देर में शव नारायणपुर हैलीपेड पहुंचने की उम्मीद है।