अब करोना संक्रमित शतरंज खिलाड़ियो के लिए “चेकमेड” कोविड योजना शुरू : चेयरमैन डॉ संजय कपूर

जी पी अवस्थी
कानपुर।देश जब करोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है लोगो को ऑक्सीजन मिलने में दिक्कत आरही है इसी में देश के शतरंज खिलाड़ियों की मदद के लिए संकट मोचन रूप में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन आगे आया है।इसके लिए एक चेकमेट कोविड योजना लांच की गई है ।ऑल इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन डॉ संजय कपूर और महामंत्री भारत सिंह ने बताया कि योजना का लाभ देश भर के शतरंज खिलाड़ियों , और फेडरेशन के सदस्यों को हर संभव सहायता दी जाएगी ।अगर कोई खिलाड़ी करोना वायरस से संक्रमित है तो वह जिला एसोशिएशन या फेडरेशन को इसकी जानकारी तुरंत दे जिससे संक्रमत को तत्काल चिकित्सा परामर्श, वैक्सीन, भोजन के साथ आर्थिक सहायता दीजायेगी ।

चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने बताया कि खिलाड़ियों और उनके सदस्यों की वित्तिय सहायता देने के लिए उनका पंजीकरण कराया जाएगा। जो रजिस्टर्ड खिलाड़ी,फेडरेशन की सभी शाखाओं से जुड़े लोगो और कोच ,रिटायर्ड खिलाड़ियो का पंजीकरण होगा।

खबरें और भी हैं...