अब गूगल के 5जी स्मार्टफोन को खरीद सकते है सस्ते में, जानिए कैसे

नई दिल्ली (ईएमएस)। गूगल के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन यानी पिक्सल 6ए को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अगर 30 हजार रुपये के बजट में आप फोन तलाश रहे हैं, तो ये काफी ज्यादा पॉपुलर है। वैसे तो कंपनी ने इस फोन को 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब आप इसे 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। ये फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया था। पिछले हफ्ते गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन 31,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा था, लेकिन अब आप इसे 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत मिल रहा है।

स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है। हालांकि, आपको दो कलर ऑप्शन जरूर मिल जाते हैं। गूगल पिक्सल 6ए की बात करें तो इसमें 6.1-इंच का फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 60एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें गूगल का टेन्सोर चिपसेट देखने को मिलता है। हैंडसेट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4410एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18डब्ल्यू की चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे तीन मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12.2एमपी का मेन लेंस और 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”