सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग की फाइट को ट्विटर पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए दुनिया देख सकेगी। इससे होने वाली कमाई को चैरिटी के खाते में जमा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क और मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग की मार्शल आर्ट्स फाइट को एक्स यानी ट्विटर पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इससे होने वाली कमाई को वेटरन्स की चैरिटी के लिए दिया जाएगा। मस्क ने खुद एक्स पर इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि हाल में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स किया गया है।
मेटा ने एक्स को टक्कर देने के लिए हाल में अपना माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेडस लॉन्च किया था। इसके बाद से ही मस्क और जकरबर्ग के बीच जुबानी जंग चल रही है। मस्क ने जकरबर्ग को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स केज फाइट के लिए चुनौती दी थी। जकरबर्ग ने इसे स्वीकार कर लिया था। पिछले साल मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। तबसे इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई तरह की समस्याएं चल रही हैं। कंपनी के एड रेवेन्यू में भी भारी गिरावट आई है। मौके का फायदा उठाते हुए मेटा ने अपना माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया था। तबसे दोनों महारथियों के बीच ठनी हुई है। जून में दोनों केज मैच फाइट के लिए सहमत हुए थे।
इस दौरान मस्क ने ट्विटर में एक पोस्ट में कहा था कि वह जकरबर्ग के साथ केज फाइट के लिए तैयार हैं। इस पर जकरबर्ग ने मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, मुझे लोकेशन भेजिए। इस पर मस्क ने जवाब दिया, वेगास ओक्टागॉन। हालांकि मस्क ने जकरबर्ग के साथ मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए पासा फेंका है। उन्होंने ट्वीट किया, मेरे पास एक ग्रेट मूव है जिसे में द वॉलरस कहता है। इसमें मैं अपने विरोधी के टॉप में बैठ जाता हूं और कुछ नहीं करता हूं। एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं कभी भी वर्क आउट नहीं करता हूं। केवल अपने बच्चों को पिक करता हूं और उन्हें हवा में उछलता हूं।