पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत बाल श्रम सर्वेक्षण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होंने बाल श्रम सर्वेक्षण के कार्य को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। टास्क फोर्स को संयुक्त रूप से जनपद के प्रमुख नगरीय स्थलों पर नियमित छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये। कहा कि सघन अभियान चलाकर लोगों में बाल मजदूर के प्रति जागरूक करें, दंड की भी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत बाल श्रम सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें 5 से 8 वर्ष तक के बाल मजदूर पाये जाने पर उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत जोड़ा जाना है तथा 9 से 14 वर्ष के बच्चें पाये जाने पर उन्हे विद्यालयों से जोड़ा जाना है, जबकि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कौशल विकास लाभान्वित किया जाना है। बल श्रम सर्वेक्षण के लिए शिक्षा एवं डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि 31 जनवरी को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में कार्मिकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे तथा 1 से 15 फरवरी तक सभी क्षेत्रों में शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर, बाल श्रमिक पाये जाने पर निर्धारित प्रारूप भरते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
खबरें और भी हैं...
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर