अब मनमानी नहीं चलेगी : धमाचौकड़ी मचाए ई रिक्शा पर कलर कोडिंग की लगाम जल्द, जानिए क्या है तैयारी

कानपुर। शहर में ई-रिक्शा की अराजकता खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की योजना जल्दी ही धरातल पर उतरेगी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापरियों व ई-रिक्शा एसोसिएशन से वार्ता करके ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा चिह्नित किए थे। मंडलायुक्त से स्वीकृति मिलने के बाद अब कलर कोडिंग की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा जायेगा।

पंजीकृत हैं 41 हजार, चल रहे हैं दोगुने

कानपुर के आरटीओ विभाग में मात्र 41 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा ई-रिक्शा विभिन्न मार्गों पर दौड़ रहे हैं। इसके चलते प्रमुख चौराहों और मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जीटी रोड व हाईवे पर भी ई-रिक्शा चलते हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन की नीति तैयार की है।

अब शहर के 30 रूटों पर ही ई-रिक्शा को अनुमति

अब शहर के 30 रूटों पर ही ई-रिक्शा को अनुमति देने के साथ प्रमुख चौराहों, जीटी रोड व हाईवे पर रोक लगायी गयी है। तय हुआ है कि ई-रिक्शा कलर व बार कोड के आधार पर ही तय रूटों पर संचालित होंगे। एडीसीपी ट्रैफ़िक अर्चना सिंह ने बताया कि कानपुर की जनता को अब बैटरी रिक्शे से मिलने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही नगर निगम द्वारा ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें रूट आवंटित किये जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन