अब मिनटों में होगी पहचान : Hi-Tech सीमा सुरक्षा करेगी घुसपैठियों का सफाया

Hi-Tech Security: देश में अक्सर पाकिस्तान से आतंकी और घुसपैठ पाक-भारत सीमा पार करते अवैध तरीके से यहां घुस आते हैं. ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब भारत सरकार ने इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कदम उठाया है. बॉर्डर पर हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम लगाया जा रहा है. घुसपैठियों की नापाक कोशिश को फैल करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में पहले ही जानकारी दी थी. इस हाई-टेक सिस्टम से व्यक्ति की पहचान रडार, थर्मल इमेजिंग और हाई-रिकॉल्यूशन कैमरों का नेटवर्क जैसी सुविधाएं मिलेगी. इसकी मदद से कुछ मिनटों में ही घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पूरी डिटेल पता चल जाएगी. आगे हम आपको इस सिस्टम के बारे में बताएंगे.

क्या है हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर के कुछ हिस्सों में पहले ही हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम लगाए जा चुके हैं. बाकी की जगह पर भी लगाने की तैयारी की जा रही है. यह सिस्टम बाड़ों पर फ्लडलाइट, नदी वाले इलाकों की निगरानी, सुरंगों का पता लगाने, मानव की पहचान, थर्मल इमेजिंग समेत अन्य के लिए सिस्मिक सेंसर शामिल हैं.

अधिकारियों का कहना है कि मानव-खोजी रडार, कैमरे और कमांड-कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलकर बहुत प्रभावी है. माइक्रो-डॉप्लर रडार का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जो कि दीवार, कोहरा, धुआं, बारिश जैसे मौसम में भी काम करने में सक्षम है. रडार किसी भी मौसम में काम करते हैं. वहीं कैमरे कोहरे या बारिश में फेल हो सकते हैं, लेकिन रडार नहीं. इससे सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. इससे घुसपैठियों की सही लोकेशन का पता चल जाएगा. 

बॉर्डर पर लगाए जा रहे बाड़े

सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर बाड़े लगाए जा रहे हैं, जिससे कोई अवैध रूप में भारत की सीमा में न घुस पाए. हर 270 मीटर पर फ्लडलाइट और वॉच-टावर लगाए गए हैं. नदी वाले क्षेत्रों में भी बाड़ लगाई गई है. दोनों और वॉच-टावर बनाए गए हैं. इसके लिए एक खास सिस्टम बनाया गया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकवादी सुरंग के रास्ते में भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. अब नए सिस्टम से सिस्मिक सेंसर की ट्रायल किया जा रहा है. ये सेंसर जमीन के नीचे सिस्मिक तरंगे भेजकर सुरंगों का पता लगाते हैं. साथ ही खुदाई की जांच करते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन