अब यहाँ बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड, पढ़े खबर और लीजिये जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को रियायती दर पर कर्ज मुहैया करवाया जाता है, करोड़ों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को भी ये कार्ड जारी किया जाता है, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इसे जारी करता है।


farmer

मन में कई सवाल
किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर अकसर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, एक ऐसा ही सवाल ये है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये क्या करना होता है, और कौन से बैंक के जरिये इसे बनवाया जा सकता है, आइये इस बारे में आपको बताते हैं।


कहां से बनवाये
किसान क्रेडिट कार्ड किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से हासिल किया जा सकता है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ डिया और आईडीबीआई बैंक से भी केसीसी लिया जा सकता है। किसानों को इसके जरिये तीन लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है।


rupees

ब्याज दर
5 साल में तीन लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है, जिसकी ब्याज दर 4 फीसदी होती है, वैसे तो अमूमन 9 फीसदी की दर से लोन मिलता है, लेकिन सरकार इस पर दो फीसदी की सब्सिडी देती है, इस लिहाज से ये 7 फीसदी हो जाता है, वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है, तो उसे तीन फीसदी की और छूट मिल जाती है, यानी किसान को सिर्फ 4 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक