अब वॉट्सऐप में ताक-झांक नहीं कर पाएंगे लोग, बढ़ेगी प्राइवेसी भी…

नया फीचर लिंक्ड डिवाइस चैट लॉक किया पेश


नई दिल्ली । वॉट्सऐप यूज़र्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कंपनी रोज नए-नए फीचर्स पेश करती है। ऐप में प्राइवेसी से जुड़े भी कई फीचर होते हैं और अब एक और खास फीचर कंपनी दे रही है जिससे सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी। नया फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉक है। इसमें चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती हैं।


वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर ने दावा किया कि वॉट्सऐप लिंक किए गए डिवाइसों के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रहा है और यह आने वाले अपडेट में उपलब्ध होगा। प्रकाशन ने एंड्रॉइड 2.24.8.4 अपडेट के लिए नया व्हाट्सएप बीटा में आगामी फीचर के बारे में एक संदर्भ देखा है जो गूगल पे बीटा प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक ऐप यूज़र्स को लिंक किए गए डिवाइस पर चैट तक एक्सेस पाने के लिए सीक्रेट कोड सेट करने की अनुमति मिलेगी। चैट लॉक सेटिंग्स>सीक्रेट कोड ऑप्शन पर जाकर सीक्रेट कोड को प्राइमेरी डिवाइस से सेट करना होगा.


जैसा कि उल्लेख किया गया है, व्हाट्सएप ने मई 2023 में एक नया चैट लॉक फीचर शुरू किया था और यह फीचर मौजूदा समय में प्राइमेरी डिवाइस तक सीमित है। यह यूज़र्स को पर्सनल और ग्रुप चैट पर अधिक कंट्रोल देता है। लॉक की गई चैट के नोटिफिकेशन में न तो सेंडर का नाम दिखेगा और न ही मैसेज का प्रीव्यू दिखेगा। यूज़र्स इन छिपी हुई बातचीत को एक अलग लॉक किए गए चैट फोल्डर में देख सकते हैं, जिसे सिर्फ पासकोड, फिंगरप्रिंट और फेस आईडी के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.8.4 के लिए है, और आने वाले समय में ये फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना