अमृता ने तवे से फोड़ डाली थी पति सैफ की खोपड़ी, लेकिन क्यों ?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी के बेटे सैफ भी पर्सनल लाइफ में टाइगर ही साबित हुए. बॉलीवुड में काजोल के साथ डेब्यू छोड़ अपने क्रश अमृता सिंह के साथ शादी की जो की उम्र में उनसे 13 साल बड़ी थी. हालाँकि इसके बाद दोनों में अलगाव हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया, दोनों के दो बच्चे भी हैं. अमृता अब भी सिंगल है तो सैफ अली खान करीना से शादी कर चुके है लेकिन आखिर दोनों के अलगाव की वजह क्या थी?

क्या दोनों के बीच हालत ऐसे हो गए थे की साथ रहना मुश्किल हो गया था या फिर करीना से प्यार के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया. लेकिन करीना के आने से पहले और अमृता के रहते भी कुछ और महिलाये सैफ की जिंदगी में आई थी. तो फिर जानें आखिर क्या था दोनों के तलाक का कारण.

दरअसल जब दोनों ने शादी की थी तब अमृता का करियर टॉप पर था और सैफ अली संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में बच्चो के पैदा होने के बाद दोनों में अलगाव की शुरुवात हो गई. सैफ हजारो करोड़ की जायदाद के अकेले मालिक थे, इसलिए काम के प्रति बेपरवाह थे. इसी बात पर अमृता उनके उनके करियर को लेकर ताने मारती थी

कहा जाता है कि इस सबके बीच जब माँ और बहनो की एंट्री हो जाती तो अमृता उन्हें भी प्रताड़ित करती थी. और एक दिन जब ये पारिवारिक कलह बढ़ गई तो गुस्से में अमृता ने सैफ के सर पर तवा मार दिया और उन्हें लहूलुहान कर दिया.

इसी हालत में सैफ को अस्पताल जाना पड़ा था और वो उनके रिश्ते के अंत के ताबूत की आखिर कील थी. इस दिन के बाद तलाक तय हो गया था. अमृता ने तब हर्जाने के लिए जिद की, जो पूरी की गई और ऐसे में दोनों का रिश्ता बड़ी ही बेदर्दी से टूटा.