अमेरिका की नौकरी छोड़ देशसेवा करने का किया फैसला,कड़ी मेहनत करके Niharika बनी IPS…

हम आज आपको एक ऐसी स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आप काफी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा! हालांकि आप लोगों ने अब तक देखा होगा कि कई लोग देशभक्ति का दावा करते हैं और देश के लिए सब कुछ कर गुजरने का की दावा ठोकते रहते! लेकिन उन्हीं लोगों को जब कोई कंपनी एक अच्छा सा पैकेज देती है तो देश भक्ति धरी की धरी रह जाती है!

लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वाकई में ही देश सेवा का महत्व जानते हैं जिसके लिए पैसा और कैरियर से ज्यादा देश सेवा है! ठीक ऐसी ही मिलना है जिनका नाम से निहारिका भट्ट जिन्होंने विदेश के अंदर के अच्छे खासे पैकेज की जॉब छोड़कर देश की सेवा करने के लिए आईपीएस सर्विस ज्वाइन करने का निश्चय किया और अपनी लगन और मेहनत कर के जरिए आईपीएस ऑफिसर बन भी गए तो चलिए जानते हैं हम उनकी पूरी कहानी-

दरअसल निहारिका भाटी अमेरिका में रहते हुए युवा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर काम क्या करती थी फिर अचानक से अपने मम्मी पापा को फोन करके अपनी इच्छा को बताया  वह कुछ और नहीं बल्कि यह थी कि वह भारत वापस आना चाहती हैं और भारत वापस आकर यूपीएससी की परीक्षा देकर देश की सेवा करना चाहते हैं!

ऐसे में जब अपनी बेटी के द्वारा माता पिता ने सुना तो वह भी हैरान रह गए और इसके लिए स्वीकृति भी दे दी! बस उसके बाद फिर क्या था निहारिका भट्ट ने बिना देर किए ही अमेरिका की जॉब से रिजाइन कर डाला और भारत वापस लौट आई और जैसे ही भारत उन्होंने upsc एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी!

ऐसे में फिर भारत में अपने घर पर आकर निहारिका ने सारा दिन रूम के अंदर बैठकर यूपीएससी की तैयारी करती रही और जब उसको खाना खाने का समय होता तो उसी समय बस में है आपने रूम से बाहर निकलती थी! उन्हें किसी भी हाल के में इस परीक्षा को पास ही करना था जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई भी की और सब लोग उनकी मेहनत का कुछ नतीजा ऐसा आया कि जैसा कि निहारिका चाहती थी! उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के अंदर 146 में प्राप्त कर आईपीएस ऑफिसर बन गई!

खबरें और भी हैं...