अमेरिका की फरार महिला भारत में गिरफ्तार, बेटे की हत्या कर भागी थी…2.17 करोड़ का था इनाम

एफबीआई की टॉप मोस्ट वांटेड सूची में थी शामिल

नई दिल्ली । अमेरिका के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत में गिरफ्तार कर किया गया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि खुद अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (एफबीआई) ने की है। 40 साल की सिंडी पर हत्या, कानून से झूठ बोलकर बचने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरार रहने जैसे गंभीर आरोप हैं।
बता दें सिंडी का जन्म 1985 में अमेरिका के टेक्सास में हुआ था। वह लंबे समय से एफबीआई की टॉप 10 मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थी। उस पर आरोप है कि उसने 2022 में अपने 6 साल के बेटे नोएल की हत्या कर दी थी। नोएल को अक्टूबर 2022 में आखिरी बार देखा गया था, लेकिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मार्च 2023 में दर्ज की गई थी। जब टेक्सास के चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट ने नोएल की वेलफेयर चेक के लिए पुलिस से संपर्क किया, तो बच्चे की जानकारी नहीं मिली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंडी ने जांच एजेंसियों को गुमराह करते हुए कहा था कि नोएल अपने पिता के साथ मेक्सिको में है, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की। सिंडी की शादी एक भारतीय नागरिक अर्शदीप सिंह से हुई थी, जिससे उसके 7 बच्चे थे। जब उसने अमेरिका छोड़ने का प्लान बनाया, तो वह अपने पति और 6 बच्चों को लेकर भारत भाग गई नोएल को पीछे छोड़कर। 31 अक्टूबर 2023 को अमेरिका की एक अदालत ने सिंडी पर हत्या का आरोप लगाया और नवंबर 2023 में उसके खिलाफ फेडरल गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

शुरुआत में एफबीआई ने सिंडी की जानकारी देने पर 25,000 डॉलर यानी लगभग 21.75 लाख का इनाम रखा था। बाद में यह इनाम बढ़ाकर 250,000 डॉलर यानी करीब 2.17 करोड़ कर दिया गया। इससे सिंडी एफबीआई की वांटेड लिस्ट में और भी ऊपर आ गई।

रिपोर्ट के मुताबिक सिंडी की गिरफ्तारी एफबीआई, अमेरिकी न्याय विभाग और भारत की जांच एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन के तहत हुई। एफबीआई के पूर्व अधिकारी काश पटेल ने बताया कि यह पिछले 7 महीनों में चौथी बार है जब किसी टॉप 10 वांटेड अपराधी को पकड़ा गया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अंतरराष्ट्रीय सहयोग और एजेंसियों की कड़ी मेहनत को दिया है। सिंडी को अब अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा। वहां उसे बेटे की हत्या, देश से गैरकानूनी तरीके से भागने और कोर्ट से बचने की साजिश जैसे गंभीर अपराधों के लिए ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक