अमेरिका में भारतीय छात्र से बर्बरता, 7 माह तक बंद रखकर पीवीसी पाइप से पीटा

वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के मिसौरी प्रांत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय छात्र के साथ बर्बरता हुई है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान वेंकटेश (35), श्रवण वर्मा (27), और निखिल वर्मा (23) के रूप में हुई है। भारतीय छात्र को करीब सात महीने से भी अधिक समय तक बंधक बनाकर रखकर घर का काम करने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं पीड़ित छात्र को आरोपित पीवीसी पाइप से मारते थे।

रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय पीड़ित को पास के रेस्तरां के कूड़ेदानों में कूड़ा-कचरा ढूंढने के लिए मजबूर किया गया और उस बिजली के तार, पीवीसी पाइप, छड़, लकड़ी के बोर्ड, लाठियों और वॉशिंग मशीन की पाइप से पीटा गया। तीन प्रतिवादियों पर अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले डिफेंस, डार्डेन प्रेयरी और ओ’फालोन में सत्तारू के स्वामित्व वाले तीन अलग-अलग घरों में पीड़िता को कैद करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। जांचकर्ताओं ने सत्तारू की पहचान सरगना के रूप में की थी और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ओ’फालोन घर में रहता है। मामले में मुख्य संदिग्ध, 35 वर्षीय सत्तारू पर दासता के उद्देश्य से मानव तस्करी और दस्तावेज़ के दुरुपयोग के माध्यम से मानव तस्करी में योगदान देने का अतिरिक्त आरोप लगाया गया है।