दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
अयोध्या। खाद के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा डी०ए०पी० खाद की कमी के चलते हमारे अन्नदाता परेशान हैं साथ ही सरकार द्वारा डी०ए०पी० के दामों में वृद्धि कर दी गयी है, जिससे इस महंगाई में उनके के सामने कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। सत्तासीन सरकार को डी०ए०पी० की कमी दूर करने एवं उसके दामों में की गयी इस वृद्धि को अविलंब वापस लेना चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा किसानों के हितेषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार उन्हें गेहूं बुवाई के सीजन में खाद नहीं दे पा रही है और ऊपर से डीएपी खाद का दाम भी बढ़ा दिया जो निंदनीय है
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पीसीसी सदस्य उग्र सेन मिश्रा , व्यापारी नेता कविंद्र साहनी,राम अवध, राम सागर रावत, कविंद्र साहनी, बसन्त मिश्रा ,चंचल सोनकर, अब्दुल हकीम ,जनार्दन मिश्रा, अशोक राय प्रेम पांडे रोहित यादव, अब्दुल हकीम, रितिक यादव, राजन यादव,शकील रहमान, श्रवण यादव आदि मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X