अयोध्या दीपोत्सव-2025 का आप भी बन सकते हैं हिस्सा, यूपीएसटीडीसी लाया एक दिवसीय यात्रा पैकेज, पढ़ें पूरी डिटेल

वीकेंड गाइडेड टूर की सफलता के बाद यूपीएसटीडीसी की नई पहल, लखनऊ से अयोध्या तक विशेष दीपोत्सव पैकेज

राम की पैड़ी पर 26 लाख दीप प्रज्ज्वलन का बनें साक्षी, देख सकेंगे आतिशबाजी-लेजर शो-एरियल ड्रोन शो

यात्रा पैकेज में लंच-डिनर के साथ स्थानीय गाइड की भी होगी व्यवस्था 

यूपीएसटीडीसी दीपोत्सव-2025 गाइडेड टूर पैकेज श्रद्धालुओं के लिए बनेगी आस्था और सुविधा का सशक्त माध्यम- जयवीर सिंह

लखनऊ।   भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या इस दीपावली 26 लाख दीयों से जगमगाने को तैयार है। दीपोत्सव-2025 के इस भव्य अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लखनऊ से अयोध्या तक एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा संचालित कम दर पर यह टूर पैकेज श्रद्धालुओं को दीपोत्सव के अद्भुत नजारों का साक्षी बनने का अवसर देगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. जयवीर सिंह ने दी।  

पर्यटन मंत्री ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम आमजन को दीपोत्सव-2025 के इस ऐतिहासिक उत्सव का सहभागी बनने का अवसर प्रदान कर रहा है। लखनऊ से अयोध्या तक का यह विशेष टूर पैकेज श्रद्धालुओं को आनंददायक आध्यात्मिक अनुभव देगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो यात्रा के दौरान अयोध्या की पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रोचक प्रसंग साझा करेंगे। पैकेज में यात्रा के दौरान दिन और रात्रि भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई है।’

लखनऊ-अयोध्या-लखनऊ यात्रा पैकेज
दीपोत्सव-2025 यात्रा की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी। सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से टेम्पो ट्रैवलर यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना होगा।यात्रा के दौरान मार्ग में दोपहर 02:30 बजे भोजन की व्यवस्था होगी। तत्पश्चात, यात्रा दल शाम 3 बजे अयोध्या पहुंचेगा और राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह के अद्भुत आयोजन का साक्षी बनेगा। इस यात्रा का शुल्क 1,500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा, जिसमें ट्रांसपोर्ट, स्थानीय गाइड, दिन-रात के भोजन और पानी की बोतल की व्यवस्था होगी। इच्छुक यात्री पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in पर कर सकते हैं।

आतिशबाजी-लेजर शो-एरियल ड्रोन शो के बनेंगे साक्षी 
यात्रियों का दल शाम 07:30 बजे पावन सरयू तट पर 26 लाख से अधिक दीयों को प्रज्वलित होते देखेंगे। देश-दुनिया के करोड़ों आस्थावान भी इस पल के साक्षी बनेंगे। आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी, आकर्षक लेजर शो और अद्भुत एरियल ड्रोन प्रस्तुति इस दिव्य क्षण को अविस्मरणीय बनाएगी। मनमोहक दृश्य देखने के उपरांत रात्रि 09:30 बजे रात्रि भोजन के उपरांत यात्रा दल रात 11 बजे लखनऊ के लिए पुनः प्रस्थान करेगा।

अयोध्या-नैमिषारण्य के लिए भी वीकेंड गाइडेड टूर 
यूपीएसटीडीसी द्वारा यह पहल हाल ही में नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए शुरू किए गए वीकेंड गाइडेड टूर की सफलता के बाद की गई है। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुरू सप्ताहांत गाइडेड टूर में औसतन 22 से 25 यात्री अयोध्या और नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने अयोध्या यात्रा के लिए कई स्लॉट्स बुक कराए।

यात्री दीपोत्सव-2025 का बनेंगे हिस्सा- मंत्री  
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, ‘अयोध्या दीपोत्सव-2025 केवल वार्षिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और वैश्विक स्तर पर भारतीय परंपरा को प्रदर्शित करने वाला उत्सव है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार यह विशेष यात्रा कार्यक्रम श्रद्धालुओं को अयोध्या की आध्यात्मिकता, भव्यता का साक्षी बनने का अवसर प्रदान करेगा। समूह में यात्रा करने से श्रद्धालुओं को आत्मीय वातावरण मिलेगा और सहयात्रियों के साथ सामाजिक मेलजोल एवं संवाद का अवसर भी प्राप्त होगा। ऐसे प्रयास उत्तर प्रदेश की पहचान को आस्था पर्यटन के प्रमुख केन्द्र के रूप में और सुदृढ़ करेंगे।’

टूर पैकेज सभी आयु वर्ग को पसंद- ईशा प्रिया    
पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने बताया, ‘यूपीएसटीडीसी द्वारा आयोजित गाइडेड टूर पहले ही सभी आयु वर्ग के यात्रियों, विशेषकर परिवार के साथ सफर करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों में लोकप्रिय हो चुका है। दीपोत्सव-2025 यात्रा पैकेज के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर आगंतुक न केवल सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद ले, बल्कि अयोध्या के आध्यात्मिक आकर्षण का अनुभव भी प्राप्त कर सके।’

यूपीएसटीडीसी के पर्यटन पैकेज का लाभ ले चुके यात्रियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए इसे बेहद आनंददायक बताया। सात सदस्यीय पारिवारिक सदस्यों के साथ यात्रा करने वाले प्रकाश मित्रा ने बताया, कि ‘हमने अयोध्या की आध्यात्मिकता के बारे में सुना था, लेकिन यूपी टूरिज्म की गाइडेड टूर के माध्यम से इसे करीब से देखना वाकई खास रहा। हमारी यात्रा सुविधाजनक और यादगार रही।’

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपीएसटीडीसी ने नैमिषारण्य जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन से सीधे पिक-अप की सुविधा भी शुरू की है। वहीं, अयोध्या यात्रा होटल गोमती से ही प्रारंभ होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक