अयोध्या निवासी है लैब के चेंजिंग रूम में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाला

-पहले कर चुका है गार्ड की नौकरी, फोन में मिले अशलील वीडियो
-फोरेसिंक जॉच के लिये भेजा मोबाइल, विशाल ठाकुर का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

भोपाल । राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित मेडी स्कैन सेंटर में जांच करवाने के लिये आने वाली महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने के सनसनीखेज मामले में अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपी विशाल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मेडी स्कैन पैथोलॉजी लैब में बीते तीन महीनो से वार्ड ब्यॉय का काम करता है। पुलिस ने जब मोबाइल की जॉच की तब विशाल का चेहरा भी वीडियो में नजर आया है, आरोपी उस समय अपने ही मोबाइल की वीडियो रिकार्डिंग में उस समय कैद हो गया जब वह फोन को रिकार्डिंग मोड में करने के बाद सीलिंग में छुपा रहा था। मोबाइल फोन को फोरिंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

20 साल का आरोपी विशल ठाकुर मूल रुप से अयोध्या का रहने वाला है। वह यहां पुरानी विधानसभा के सामने रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पास रहते हुए तीन महीने से सेंटर में वार्ड ब्यॉय का काम कर रहा था। इसके पहले विशाल भोपाल मेट्रो में गार्ड की नौकरी कर चुका है। सूत्रो के अनुसार पुलिस आरोपी के अयोध्या से भोपाल आने की वजह का भी पता लगा रही है। इसके साथ ही उसकी पुरानी नौकरियों के रिकार्ड की जानकारी भी जुटाई जायेगी और इन जगहो से उसे निकालने का कारण भी पता लगाया जाएगा। अरेरा हिल्स थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर में स्थित मेडी स्कैन सेंटर नामक पैथोलॉजी लैब में गुरुवार शाम जहांगीराबाद निवासी विवाहिता अपने पति के साथ एमआरआई कराने गई थी। जॉच से पहले उसे लैब के चैजिंग रुम में कपड़े बदलने के लिये भेजा गया। जॉच के बाद महिला वापस कपड़े बदलने चैजिंग रुम में गई तो वहॉ उसकी नजर छत पर चली गई। यहां लगी फाल्स सिंलिग में उसे कैमरा दिखाई दिया। महिला ने यह जानकारी अपने पति को दी। पति ने जब चैक किया तो वहॉ एक मोबाइल मिला। पति ने जब सेंटर के स्टॉफ से शिकायत की तब वहॉ जमकर हंगामा हो गया। लैब के संचालक और अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

फरियादी पति जैसै-तैसै मोबाइल फोन लेकर सेंटर से भागा और सीधे पास में ही स्थित अरेरा हिल्स पुलिस थाने जा पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अरेरा हिल्स पुलिस ने फौरन सेंटर पहुंची और चैजिंग रुम को सील करते हुए फरियादी का दिया मोबाइल जप्त कर लिया। मोबाइल में पीडिता का एक 27 मिनिट का और एक अन्य वीडियो मिला है। सूत्रो के अनुसार आरोपी विशाल के मोबाइल में मिले कई आपत्तिजनक वीडियो मिले है। वहीं पैथोलॉजी संचालक को भी पुलिस ने जॉच के दायरे में रखा है, संदेह है कि आरोपी की इस करतूत में और लोग भी शामिल हो सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें